यूपी उपचुनाव: खतौली विधानसभा में सपा-रालोद और आसपा गठबंधन ने हासिल की बड़ी जीत

खतौली में गठबंधन की जीत, हैट्रिक नहीं बना पाई भाजपा मुजफ्फरनगर में खतौली विधानसभा के उपचुनाव में सपा-रालोद और आसपा गठबंधन ने बड़ी जीत हासिल की है। भाजपा 2017 और 2022 के चुनाव में जीत के बाद यहां उपचुनाव में हार गई।

पुरकाजी सुरक्षित सीट से विधायक अनिल कुमार, शामली विधायक प्रशन चौधरी, पूर्व मंत्री योगराज सिंह, रालोद मंडल अध्यक्ष प्रभात तोमर, जिला अध्यक्ष संदीप मलिक समेत अन्य नेता मतगणना स्थल पर पहुंच रहे हैं।

मदन भैया – 97071
राजकुमारी – 74906
रालोद 22165 वोट से आगे

26वें राउंड के बाद कुल वोट
मदन भैया – 95970
राजकुमारी – 73916
रालोद 22054 वोट से आगे

खतौली उपचुनाव में 24वें राउंड के बाद मदन भैया बहुत आगेमदन भैया करीब 14 हजार वोटों से आगे23वें राउंड के बाद गठबंधन प्रत्याशी मदन भैया करीब 14 हजार वोटों से आगे हैं। वहीं भाजपा प्रत्याशी राजकुमारी सैनी शुरुआत से पीछे चल रही हैं। राजकुमारी सैनी मतगणना स्थल से भी निकल गई हैं।

Related Articles

Back to top button