स्पेनिश टीम ने कतर में चल रहे वर्ल्ड कप को आख़िरकार कहा अलविदा, ऐसा रहा मुकाबला

2010 में फुटबॉल वर्ल्ड कप जीतने वाली स्पेनिश टीम ने कतर में हो रहे वर्ल्ड कप को अलविदा कह दिया है. पेनल्टी शूट-आउट में मोरक्को से हारने के बाद टीम फीफा विश्व कप 2022 के 16 के दौर में बाहर हो गई थी। स्पेनिश टीम के कोच लुइस एनरिक खिलाड़ियों के चयन पर सवाल उठा रहे हैं।

टूर्नामेंट के पहले मैच में टीम ने कोस्टा रिका को 7-0 से हराकर खिताब की मजबूत दावेदारी पेश की थी,  मैंने फैसला किया कि पहले तीन दंड कौन लेगा। मुझे लगा कि वह इस पद के लिए सही खिलाड़ी हैं।

स्पेनिश टीम इस बार खिताब की प्रबल दावेदार थी। टिकी-टका खेलने की शैली के लिए जानी जाने वाली टीम के पास मैच के दौरान 75 प्रतिशत पजेशन था, लेकिन वह उन्हें गोल में नहीं बदल सकी। स्पेनिश टीम पूरे 120 मिनट में गोल पर सिर्फ एक शॉट ही लगा पाई।

लुइस एनरिक ने विश्व कप में पेनल्टी शूटआउट के लिए अपनी टीम को विशेष रूप से तैयार किया और सभी खिलाड़ियों को कुल मिलाकर लगभग 1000 शूटआउट शॉट खिलाए। स्पेनिश टीम में कुल 8 खिलाड़ी इस बार बार्सिलोना के लिए खेल रहे हैं। ऐसे में कई प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर स्पेनिश टीम को बार्सिलोना की टीम कहकर उनका मजाक उड़ाया।

Related Articles

Back to top button