Airtel ने स्पेशल ‘Airtel World Pass’ किया अनाउंस, अब इंटरनेशनल कॉल करना होगा सस्ता

FIFA World Cup Qatar 2022 मैचों के लिए इन दिनों प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां इंटरनेशनल रोमिंग पैक लॉन्च कर रही हैं।  Airtel ने स्पेशल ‘ Airtel World Pass ‘ अनाउंस किया है।

एयरटेल का यह स्पेशल पास इंटरनेशनल रोमिंग पैक है, जिसमें कंपनी ने पोस्टपेड और प्रीपेड दोनों ही तरह के नए प्लान्स लॉन्च किए हैं। खास बात यह है कि एयरटेल के इस रोमिंग वर्ल्ड पास में 184 देशों को कवर किया गया है।

इस इंटरनेशनल रोमिंग वाले वर्ल्ड पास में 184 देश कवर हैं। ऐसे में एक ट्रिप के अंदर कई देशों की यात्रा करने वाले यूजर्स के लिए यह प्लान काफी फायदे का सौदा साबित होने वाला है।

वह एक प्लान एक्टिवेट कराकर 184 देशों में बिना किसी रुकावट के मोबाइल कनेक्टिविटी पा सकते हैं। यूजर को अलग-अलग देशों के लिए अलग-अलग प्लान को रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी। हमने बताया कंपनी ने अपने नए वर्ल्ड पास के तहत पोस्टपेड और प्रीपेड दोनों यूजर्स के लिए रिचार्ज प्लान लॉन्च किए हैं।

Related Articles

Back to top button