बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे मैच में हार के बाद भारतीय टीम में हुआ ये बड़ा बदलाव, जरुर देखें
भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे मैच में हार का सामना करना पड़ा था. वह एक कदम की दूरी पर खड़ी थी लेकिन मेहेदी हसन मिराज ने मुस्ताफिजुर रहमान के साथ 10वें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम इंडिया के मुंह से जीत छीन ली थी.
अब बुधवार को होने वाला दूसरा मैच टीम के लिए काफी अहम है. टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने बताया है कि इस मैच से पहले हुई टीम बैठक में किन बातों पर चर्चा हुई.
टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ हैं,लेकिन हाल ही में न्यूजीलैंड दौरे पर वह नहीं गए थे और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के मुखिया वीवीएस. लक्ष्मण को द्रविड़ की जगह कोच का काम सौंपा गया था. इससे पहले भी लक्ष्मण कुछ दफा ये काम कर चुके है.
भारत के लिए दूसरा मैच काफी अहम है क्योंकि अगर टीम इंडिया इस मैच को हार जाती है तो सीरीज भी हार जाएगी, इसलिए सीरीज में बने रहने के लिए उसे हर हाल में जीत की जरूत है. ये मैच उसके लिए करो या मरो की स्थिति वाला है.