खुशनुमा माहौल में अदा हुई अलविदा जुम्मा की नमाज मुल्क में मांगी अमन और चैन की दुआ
इटावा
खुशनुमा माहौल में अदा हुई अलविदा जुम्मा की नमाज मुल्क में मांगी अमन और चैन की दुआ
बता तो चले पवित्र माह रमजान के चलते पूरे तीस रमजान होने के बाद आज
रमजान माह का अंतिम जुम्मा है जिसे अलविदा जुमा कहा जाता है
आज अलविदा जुमा के दिन शहर की सभी मस्जिदों में खुशनुमा माहौल में अलविदा जुमा की नमाज अदा की गई
जुम्मा की नमाज अदा करने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मुल्क में अमन और चैन की दुआ मांगी
जुमा की नमाज के दौरान पुलिस भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहा